अब सीरिया को भी तबाह कर देगा इजरायल! दो एयरपोर्ट को बनाया निशाना

Israel vs Palestine vk news

इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष ने अब तक पांच दिन बिता लिए हैं, और गाजा पट्टी तथा इजरायल के सटे इलाकों में लगातार मिसाइलों और सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। इस बीच, इजरायल द्वारा सीरिया पर हवाई हमले की खबर सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह जानकारी सीरिया के सरकारी चैनल से मिली है।

इजरायल ने सीरिया के प्रमुख हवाई अड्डों को निशाना बनाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने सीरिया के प्रमुख हवाई अड्डों को निशाना बनाया है, जिनमें दमिश्क और अलेप्पो के एयरपोर्ट शामिल हैं। इसके जवाब में सीरिया ने अपने हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय करने का आदेश दिया है।

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, अलेप्पो एयरपोर्ट को नुकसान हुआ है, हालांकि इस हमले में किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है। फिलहाल दमिश्क एयरपोर्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं है। रॉयटर्स ने बताया है कि इस हमले के बारे में इजरायल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इजरायल के ऊर्जा मंत्री का बयान
इसी बीच, इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजरायल काट्ज ने गाजा को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इजरायल तब तक गाजा में बुनियादी संसाधनों या मानवीय सहायता की अनुमति नहीं देगा, जब तक हमास अपने हमले के दौरान बंदी बनाए गए लोगों को रिहा नहीं कर देता। उन्होंने अपने बयान में कहा, “गाजा को कोई मानवीय सहायता नहीं दी जाएगी, बिजली का स्विच चालू नहीं किया जाएगा, और न ही पानी का नल खोला जाएगा।”

गाजा में जारी संकट और इजरायल और सीरिया के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। जैसे-जैसे संघर्ष तेज़ हो रहा है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन घटनाओं पर नज़र बनाए हुए है।

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *