रूस में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने जा रहे है. 15 से 17 मार्च के बीच रूसी जनता रूस के नए राष्ट्रपति के लिए मतदान कर चुनेंगी. हालांकि मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है की रूस के मौजूदा राष्ट्रपति को क्लीन चिट मिलने वाली है, जिससे साल 2030 तक व्लदीमिर पुतिन ही रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे. nलेकिन रूस के चुनाव की गूँज भारत तक सुनाई दे रही है, यानी भारत में भी रूस में होने राष्ट्रपति वाले चुनाव के लिए झमाझम वोट्स पढ़ रहे है. दरअसल भारत में रहने वाले रूसी नागरिको ने रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम में मतदान किया है. उन्होंने यहाँ रशियन हाउस में स्थित रूसी संघ के के मानद वाणिज्य दूतावास में विशेष रूप से व्यवस्थित बूथ पर अपना वोट डाला. nकेरल में रूसी चुनाव nरूस के मानद वाणिज्य दूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी हाउस के निदेशक रठीश नायर का कहना है कि केरल में उन्होंने तीसरी बार रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की व्यवस्थाएं की है. वहीं उन्होंने केरल में मतदान प्रक्रिया में सहयोग के लिए रूसी नागरिको का आभार भी व्यक्त कर कहा कि ‘यह तीसरी बार है जब रूसी संघ का वाणिज्य दूतावास रूसी राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की मेजबानी कर रहा है. यह यहां रहने वाले रूसी लोगों और पर्यटकों के लिए है. हमें रूसी संघ के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ जुड़कर खुशी हो रही है. मैं अपने नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में वोट डालने के लिए उनके सहयोग और उत्साह के लिए केरल में रूसी नागरिकों का बहुत आभारी हूं.’



