सलमान खान अपने सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन के साथ बस अब कुछ ही घंटों में वापस लौटने वाले हैं. आज 15 अक्टूबर से शो का आगाज होगा. वहीं आज रात 9 बजे से शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा.nआज होगा ग्रैंड प्रीमियर nऐसे में बिग बॉस लवर्स शो में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर एक्साइटेड हैं. शो में कौन-कौन से सितारे आएंगे, इस बात का तो अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हम आपको ये जरूर बता सकते हैं कि ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड प्रीमियर आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं…nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by ColorsTV (@colorstv)nnnnnnजानें कब कहां और कैसे फ्री में देखें शो का Grand Premierenहर साल की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. सलमान खान का यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा. वहीं कलर्स टीवी के अलावा आप बिग बॉस 17 को जिया सिनेमा पर भी देख सकते हैं. वहीं अब घर बैठे बैठे फ्री में आप जियो सिनेमा पर इस शो का मजा ले सकते हैं. nबता दें कि, प्रोमो की शुरुआत होती है घर के नए सदस्य से जहां वह खुद को इंट्रोड्यूस करते हैं. वह खुद को टीवी का जाना माना चेहरा बताते हैं. इसके बाद बिग बॉस के स्टेज की झलक देखने को मिली है, जहां सलमान उनसे कहते हैं कि घर के अंदर हिंदी बोलना जरूरी है और फिर वह उन्हें हिंदी के कुछ शब्द बोलना सीखाते हैं बताते हैं.