'इजरायल के साथ नहीं भारत सरकार', अब ऐसा क्यों बोल रहे हैं शरद पवार?

India Israel Relations VK News

India Israel Relations: Israel और Hamas के बीच युद्ध जारी है। बीते हफ्ते शनिवार को Israel पर हुए आतंकी हमले के बाद Israel ने Gaza Strip में Hamas के खिलाफ War Declaration कर दी थी। वहीं, Indian Government ने साफ कर दिया कि वे इस हमले की निंदा करते हैं।

PM Modi ने Israel को Support करने की बात कही थी। लेकिन NCP Chief Sharad Pawar ने भारत सरकार के Stand पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत सरकार 100% Israel को Support कर रही है।”

Sharad Pawar ने आगे कहा, “अगर भारत सरकार के Official Statement को देखें तो ऐसा नहीं लगता कि वे पूरी तरह Israel के साथ हैं। हालांकि, PM Modi के Statement से ये साफ दिख रहा है कि वे Israel को Support कर रहे हैं।” Pawar ने इसे एक Sensitive Issue बताया और कहा कि Government को इस मामले में Afghanistan, Iran, UAE और Gulf Countries को Ignore नहीं करना चाहिए।

India का Official Stand on Israel-Palestine Conflict

Israel-Palestine Conflict पर Indian Government हमेशा Two-Nation Theory की वकालत करती रही है। इस Theory के मुताबिक, इस Region में दोनों देशों के Citizens को रहने का अधिकार है। हालांकि, Israel और Palestine दोनों ही इस Theory को Reject करते हैं और पूरे क्षेत्र पर Claim करते हैं।

गुरुवार (12 October 2023) को हुई Press Conference में, MEA Spokesperson Arindam Bagchi ने India का Stand फिर से Clear किया। उन्होंने कहा, “India हमेशा एक Sovereign Palestine State के Peaceful Coexistence के लिए Israel और Palestine के बीच Direct Talks को Promote करता है।” साथ ही, उन्होंने Hamas Attacks को Terrorist Attacks करार दिया।

इस तरह, India का Stand Balance बनाकर रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन Sharad Pawar के बयान से साफ है कि इस पर Debate जारी रहेगा।

Related post

Harshal Patel VK News

Harshal Patel ने रचा इतिहास, 105 मैचों में दिया नया रिकॉर्ड

हर्षल पटेल की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। उन्हें IPL में हर सीजन में करोड़ों रुपये की फीस मिलती है।

New Pension Scheme VK News

New Pension Scheme 2025 योजना क्या है? कैसे मिलेगी पेंशन?

New Pension Scheme 2025, जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) के नाम से भी जाना जाता है, एक सरकारी रिटायरमेंट स्कीम है जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के तहत चलाया जाता है।

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested VK News

Jyoti Malhotra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देश से गद्दारी का आरोप

पुलिस पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीज़ा आवेदन किया था। इसके लिए वो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के एक अधिकारी से हुई।

Vat Savitri Puja VK News

Vat Savitri Puja 2025 क्या है ?, वट सावित्री व्रत विधि क्या है ?

वट सावित्री व्रत हिंदू महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। ये ज्येष्ठ मास की अमावस्या या वट पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस व्रत का मूल उद्देश्य अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करना है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *