इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी युद्ध पर पूरी दुनिया का नजरें टिकी हैं. युद्ध में दोनों पक्षों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस दौरान गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों को बहुत नुकसान हो रहा है. इसी बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने हमास के खात्मे का प्लान बता दिया है.nदरअसल, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने 20 अक्टूबर, शुक्रवार को गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल के उद्देश्यों के बारे चर्चा की. उन्होंने कहा है कि हमास आतंकियों के नष्ट होने के बाद यहां की तस्वीर बदलेगी. जमीन स्तर पर एक नया बदलाव देखने को मिलेगा.nतेल अवीव में नेसेट विदेश मामलों और रक्षा समिति की एक मीटिंग के दौरान इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि युद्ध के उद्देश्यों के अनुसार हमें पहले हमास की सैन्य और सरकारी क्षमताओं को नष्ट करना होगा. फिर हमास आतंकियों को खत्म किया जा सकेगा. इसके बाद गाजा में हमें इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था तैयार करनी है ताकि इजरायल यहां की हर जिम्मेदारी से खत्म हो जाए. उन्होंने कि इस युद्ध को तीन मुख्य चरणों में होगा.nइजरायल के रक्षा मंत्री ने बताया कि कैसे चरणबद्ध तरीके से हमास को निपटाया जाएगा. पहले चरण में हमासे को बुनियादी तौर पर कमजोर किया जाएगा. दूसरे चरण में भी जमीनी स्तर पर युद्ध जारी रहेगा. हालांकि ये युद्ध धीरे-धीरे चलता रहेगा. ताकि प्रतिरोध के क्षेत्रों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. इसके बाद लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को तंदुरुस्त किया जाएगा. nगैलेंट ने कहा, “हम पहले चरण में हैं, जिसमें हमास को हराने और नष्ट करने के लिए उसके कार्यकर्ताओं को नष्ट करने और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से (हवाई हमले) और बाद में (जमीनी) युद्धाभ्यास के साथ एक सैन्य अभियान चल रहा है.”
- Home
- बड़ी ख़बरें
- एयरस्ट्राइक…ग्राउंड ऑपरेशन…और फिर.., तो ये है हमास के खात्मे का पूरा प्लान
एयरस्ट्राइक…ग्राउंड ऑपरेशन…और फिर.., तो ये है हमास के खात्मे का पूरा प्लान
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
MahaKumbh 2025:भक्तों के लिए 5000+ स्पेशल बस, मिलेंगी ये सुविधाएं
By Mohit Singh 4 hours ago -
केजरीवाल की Mahila Samman योजना पर शहजाद पूनावाला का वार
By Mohit Singh 18 hours ago -
Allu Arjun के घर तोड़फोड़ पर BJP का कांग्रेस पर हमला
By Mohit Singh 2 days ago -
क्या है Kejriwal की Sanjeevani Yojana ?, कैसे मिलेगा फायदा ?
By Mohit Singh 4 days ago -
Muslim देश ने PM Modi को दिया सबसे बड़ा सम्मान
By Mohit Singh 4 days ago -
'केजरीवाल की Sanjeevani Yojana चुनावी छलावा', बांसुरी स्वराज ने बोला हमला
By Mohit Singh 4 days ago