इजरायल और हमास के बीच जारी जंग खतरनाक होती जा रही है. दोनों तरफ से हजारों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इसी बीच इजरायल में फंसे भारतीय को निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है. इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पहला चार्टर विमान आज रात तेल अवीव पहुंचेगा.
nविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि कल विदेश मंत्री ने घोषणा की थी, ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, जो वापस आना चाहते हैं. भारतीय नागरिकों को लेने के लिए पहली चार्टर उड़ान आज रात तेल अवीव पहुंचेगी और कल सुबह भारत आने की संभावना है.
nअरिंदम बागची ने बताया कि देर शाम तेल अवीव पहुंचने वाली चार्टर उड़ान में 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है. हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन इजरायल से भारतीयों की निकासी के लिए भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.
nn
nnn#WATCH | MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, “As announced by EAM yesterday, Operation Ajay has been launched to facilitate the return from Israel of our citizens who wish to come back. The first charter flight will be reaching Tel Aviv later tonight to pick up the Indian… pic.twitter.com/p4ljI12s6l
n— ANI (@ANI) October 12, 2023
nn
nहमास का हमला शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने सात अक्टूबर से अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. ऐसे में भारत लौटने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए इस चार्टर विमान की व्यवस्था की गई है. भारतीयों से इसके बदले कोई किराया नहीं लिया जाएगा. उनकी वापसी का खर्च सरकार उठाएगी. करीब 18,000 भारतीय इजराइल में हैं.
]]>