Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी war दिन-ब-दिन और dangerous होता जा रहा है। दोनों ओर से thousands of casualties हो चुकी हैं, और हजारों लोग homeless हो गए हैं। इस बीच, इजरायल में फंसे Indian citizens को निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘Operation Ajay’ लॉन्च किया है।
भारत सरकार की ओर से first charter flight आज रात Tel Aviv पहुंचेगी, जो वहां फंसे भारतीयों को वापस लाएगी। MEA spokesperson Arindam Bagchi ने जानकारी दी कि External Affairs Minister (EAM) ने कल इस rescue operation की घोषणा की थी। इस अभियान का मकसद उन Indian citizens को सुरक्षित evacuate करना है जो Israel से वापस आना चाहते हैं।
First Flight Details
Arindam Bagchi ने बताया कि आज रात Tel Aviv पहुंचने वाली इस charter flight में 230 passengers के सवार होने की उम्मीद है। उन्होंने ये भी कहा कि सभी विकल्प खुले हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो Indian Air Force भी इस मिशन में भूमिका निभा सकती है।
Air India Flights Suspended
हमास के हमले के बाद Air India ने 7 अक्टूबर से Israel-bound flights को suspend कर दिया था। ऐसे में stranded Indians की safe return के लिए ये special charter flight चलाई जा रही है। सरकार इस मिशन के तहत भारतीय नागरिकों से कोई fare नहीं ले रही है, यानी evacuation cost पूरी तरह से government cover करेगी।
इजरायल में इस समय करीब 18,000 Indian nationals मौजूद हैं। Operation Ajay के तहत और भी फ्लाइट्स चलाई जा सकती हैं, ताकि सभी इच्छुक भारतीयों को जल्द से जल्द repatriate किया जा सके।



