लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की, जिसके बाद चुनाव होने तक पूरे देश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. nकर्नाटक में बीजेपी nपार्टी कड़ी मेहनत से जीत की ओर कदम बड़ा रही है, वहीं इसी बीच कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है. बीजेपी ने ना सिर्फ जनता दल सेक्यूलर से हाथ मिला लिया है बल्कि 28 में से 25 सीटें भी अपने नाम कर ली हैं. वहीं JDS को सिर्फ 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. nइन सीटों पर बीजेपी का नाम nकर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के गठबंधन के बाद अब बीजेपी 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. इस लिस्ट में चित्रदुर्ग, उत्तरा कन्नड़, बेलगाम, चिक्कोडी, चिकबल्लापुर, शिमोगा, बीदर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, गुलबर्गा, दावनगेरे, तुमकुर, बागलकोर, बाजीगर, कोपप्ल, दक्षिण कन्नड़, बैंगलोर मध्य, धारवाड़, मैसूर, रायचूर, उडुप्पी चिकमंगलूर, बैंगलोर दक्षिण, हावेरी, चामराजनगर, बेल्लारी जैसी सीटों के नाम शामिल हैं. nजेडीएस के खाते में कितनी सीटेंnलंबी बहस के बाद बीजेपी और जेडीएस में सीट बंटवारे को लेकर समझौता हुआ. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को हासन, मांड्या और कोलार सिर्फ 3 सीटें ही मिल पाई हैं. n2019 का चुनाव n2019 के आम चुनावों में भी बीजेपी ने 25 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की. वहीं जेडीएस ने हासन सीट और कांग्रेस ने बैंगलोर ग्रामीण सीट पर जीत दर्ज की थी. n



