दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी कस्टडी टाइमिंग बढ़ा दी है. उनको 19 जनवरी 2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल में ही रहना होगा. अदालत ने आरोपियों के वकील को सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है. अदालत ने सीबीआई को निरीक्षण की सुविधा के लिए पर्याप्त अधिकारी तैनात करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. nसुप्रीम कोर्ट ने भी खड़े कर दिये थे हाथnइससे पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी तगड़ा झटका लगा था. कोर्ट ने उनकी पुनर्विचार याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इस मामले में समीक्षा का कोई मामला नहीं बनता है, उन्होंने उच्चतम न्यायालय से शराब घोटाला मामले में जमानत मांगी थी. वह इसी आदेश पर दोबारा विचार की मांग कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी.nजमानत खत्म नहीं होने पर फिर दायर की जमानत अर्जीn30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से मना करते हुए कहा था कि जांच एजेंसी 338 करोड़ रुपये का लेनदेन साबित कर पाई है. फिलहाल उन्हें जमानत नहीं मिल सकती है. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि 6 महीने में अगर निचली अदालत में मुकदमा खत्म नहीं होता तो जमानत के लिए दोबारा आवेदन किया जा सकता है.n26 फरवरी को हुई थी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारीnमनीष सिसोदिया की जांच सीबीआई और ईडी दोनों की ओर से की जा रही है. दिल्ली के आबकारी नीति मामले में कथित भूमिका के लिए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी इसी साल 26 फरवरी को हुई थी और तब से आप नेता हिरासत में हैं. गिरफ्तारी के दो दिन बाद यानी 28 फरवरी को उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. मार्च में सीबीआई की एफआईआर से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- कहां न्यू ईयर मनाएंगे सिसोदिया? कोर्ट ने उन्हें फिर टेंशन दे दी!
कहां न्यू ईयर मनाएंगे सिसोदिया? कोर्ट ने उन्हें फिर टेंशन दे दी!
-
By admin - 628
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
कोविड महामारी में AAP सरकार ने भ्रष्टाचार किया- Sandeep Dikshit
By Mohit Singh 39 minutes ago -
भारी बहुमत के साथ Kejriwal की सरकार बनने जा रही है- Bhagwant Mann
By Mohit Singh 1 hour ago -
India vs England T20: भारत के शेरों की शानदार जीत, पहले मैच इस खिलाड़ी का चला बल्ला
By Mohit Singh 1 day ago -
Donald Trump ने किया इशारा, भारत के साथ कैसे रहेंगे संबंध ?
By Mohit Singh 1 day ago -
Breaking News: महाराष्ट्र जलगांव ट्रेन हादसा - Pushpak Express के साथ दर्दनाक घटना
By Mohit Singh 1 day ago -
राहुल गांधी से कांग्रेस ही कांपती है- शहजाद पूनावाला
By Mohit Singh 2 days ago