मध्य प्रदेश में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. सूबे में एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों ने लोगों को अपने पाले में लाने के लिए दिन-रात एक कर दी है. बीजेपी आलाकमान भी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहा है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को सतना पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. nपीएम मोदी ने कहा कि, ‘राम मंदिर बन रहा है और पुरे देश में चर्चा है. अब सबके विकास का समय आया है. एमपी में गरीबों के लाखों घर बनाए गए हैं. मोदी घर देने की गांरटी देता है. एमपी के हर एक काम में कांग्रेस सरकार रोड़ा अटकाती थी और कांग्रेस ने राज्य को अंधेरे कुएं में धकेल दिया था.’n‘झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई’nपीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. आपके वोट के कारण देश के दुश्मन का हौसला पस्त है. कांग्रेस की झूठ की गुब्बारे की हवा निकल गयी है. कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है. कांग्रेस का चेहरा थका और हार हुआ है. जहां-जहां कांग्रेस आई वहां-वहां तबाही लेकर आई है. अगर आपने कांग्रेस को वोट किया तो केंद्र से मिलने वाली सभी मदद बंद कर दी जाएगी.’n‘हर तरफ राम मंदिर की चर्चा’nपीएम मोदी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘इन दिनों मैं जहां भी जाता हूं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा होती है. हर तरफ खुशी की लहर है. अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है और विश्राम का सवाल तो पैदा ही नहीं होता.’