कांग्रेस पर गरजे CM शिवराज, प्रियंका गांधी से पूछ डाले ये सवाल

देश में चुनावी लहर शुरू हो चुकी है. एक तरफ 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ अगले साल लोकसभा चुनाव होगा. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल बयानबाजी शुरू कर चुके हैं और एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी से पूछा कि आतंकवादी संगठन पीएफआई पर एनआईए द्वारा की जा रही कार्रवाई का कांग्रेस विरोध कर रही है. क्यों कांग्रेस आतंकी संगठन पीएफआई का समर्थन कर रही है. क्या प्रियंका गांधी दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन करती हैं?

n

n

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी आज चुनावी रैली करने के लिए मध्य प्रदेश के मंडला पहुंची थी. उनकी रैली से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी से कई सवाल कर डाले. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आतंकी संगठन पीएफआई पर एनआईए द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़ा करने को लेकर सीएम चौहान ने कहा कि प्रियंका गांधी इस सवाल का जलवाब दें कि क्या वे दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन करती हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपकी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. पीएफआई पर कार्रवाई होती है ति दिग्विजय सिंह विरोध करते हैं. क्या यही कांग्रेस का स्टैंड है. 

n

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएफआई टेरर फंडिंग करती है. वह संगठन आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है. वह देश के दुश्मन हैं. ऐसे में उनका समर्थन करना क्या दिखाता है. आतंकवाजियों को महिमामंडित करना, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करना, पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध करने वाले बयान से क्या आप (प्रियंका गांधी) सहमत हैं. 

n

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रियंका जी आज मध्य प्रदेश में आपको जवाब देना पड़ेगा कि क्या आप दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत हैं या नहीं. आप आज मंडल आ रही हैं. आदिवासी जिला है. आप जवाब दे बैगा, भारिया, सहरिया जाति की पिछड़ी बहनों को मैं 1000 रुपये देता था. कमलनाथ ने, कांग्रेस सरकार ने वो क्यों बंद किए. आदिवासी बहनें जवाब मांग रही हैं. 

]]>
Exit mobile version