किसानों का मुद्दा, 5 बड़े वादे… क्या है कांग्रेस की प्लानिंग?

लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसके साथ कल चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. पार्टियों ने बीते दिनों अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खेती-किसानी से जुड़ी है एक बड़ी घोषणा की है. nराहुल गांधी ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से लेकर लोन माफी जैसे 5 मुद्दे उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार सत्ता में  आई तो किसानों को बड़ी राहत के साथ और भी कई सुख-सुविधाओं की सौगात देंगे. nराहुल गांधी ने किए वादे nखास बात ये है कि राहुल गांधी की ये बड़ी घोषणा तब आई जब किसान अपनी कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ किसानों का जुंड गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन कर रहा था. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अपने 5 वादे गिनाए और कहा कि सरकार आई तो किसानों की चिंता दूर करेंगे.   nnदेश के सभी अन्नदाताओं को मेरा प्रणाम!कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।1. MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।2. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक… pic.twitter.com/sfIUcdeW6tn— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2024nnnnकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर विपक्षी भारतीय गठबंधन सत्ता में आया तो वह “किसानों की आवाज” बनेंगे और उनकी रक्षा के लिए नीतियां बनाएंगे, उन्होंने किसानों को जीएसटी से बाहर करने और फसल बीमा योजना को फिर से तैयार करने का वादा किया.  nकांग्रेस के 5 बड़े वादेnnस्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत एमएसपी को कानूनी दर्जा की गारंटी.nकिसानों के लोन माफ करने और लोन माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफी आयोग’ बनाने की गारंटी.nबीमा योजना में बदलाव कर फसल नुकसान होने पर 30 दिन के भीतर सीधे किसानों के बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी.nकिसानों के हित को आगे रखते हुए नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी.nकृषि जिंसों से जीएसटी हटाकर किसानों को जीएसटी मुक्त करने की गारंटी.n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *