किसानों की दिल्ली में हुई एंट्री, रामलीला मैदान में करेंगे महापंचायत, कुछ ऐसा है दिल्ली का हाल

MSP गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई. किसान आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत को संबोधित करेंगे. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल 37 संगठनों के नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. nप्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत को संबोधित करने की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन इसके लिए किसानों को ट्रैक्टर या ट्रॉली लेकर दिल्ली में मार्च करने की मनाही है, जिसके साथ इस महापंचायत में पांच हजार से अधिक किसान शामिल नहीं होंगे जैसे नियमों का पालन करना होगा. nमहापंचायत का उद्देश्य nकिसानों की महापंचायत 11 बजे से 2 बजे तक चलेगी, इसका उद्देश्य सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई को तेज करना है, जिसके साथ ही MSP जैसे मुद्दों पर सरकार का ध्यान केंद्रित करना है और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कराना है. आज के किसान महापंचायत की अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है, जो किसान संगठनों का एक प्रमुख संगठन है.  nसाल 2020-21 के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान एसकेएम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कहते है कि एक संकल्प पत्र पारित करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ रणनीतियों की रुपरेखा तैयार की जाएगी. nजारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी nकिसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ के ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई. किसानों के जुटने से जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, टॉल्स्टॉय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, संसद मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, मिंटो रोड,महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और चमन लाल मार्ग प्रभावित होने की संभावना है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *