बड़ी ख़बरें

किसान दिवस पर CM Yogi करेंगे ये काम, चौधरी चरण सिंह को मिलेगा सम्मान!

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में किसान दिवस (Farmers Day) पर 23 दिसंबर यानी कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम के बिलारी आने का कार्यक्रम जिला प्रशासन को जारी हो चुका है. nमहासभा के अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से ढकिया नरू गांव के जंगल में स्थित प्रतिमा स्थल पर 23 दिसंबर की सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. समारोह में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सहित कई राज्यों से सभी जाट और किसान नेताओं को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता भेजा गया है. nnडीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी हेमराज मीना ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बिलारी में करीब एक घंटे मौजूद रहेंगे. हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल तक सात एएसपी, 34 सीओ और करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. nपहले मुख्यमंत्री पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत चौधरी चरण सिंह के इर्द-गिर्द घूमती रही है. जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और एसएसपी ने गुरुवार को प्रतिमा स्थल का दौरा कर सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. दरअसल, अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दिशा के लिए अनावरण कार्यक्रम महत्वपूर्ण माना जा रहा है.n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *