बड़ी ख़बरें

केरल ब्लास्ट में हमास का हाथ? खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट

केरल में कोच्चि के एर्नाकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है. इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई. वहीं 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से भी 5 लोगों की हालत गंभीर है. ये ब्लास्ट कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुआ है. इस दौरान वहां 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. ऐसे में इस ब्लास्ट के पीछे कोई बड़ी साजिश है. nचश्मदीदों ने बताया कि एक के बाद एक पांच धमाके हुए, जिसके बाद हॉल में आग लग गई. सूत्रों ने बताया है कि ब्लास्ट को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियों पर संदेह है. बड़ी बात यह है कि यह ब्लास्ट केरल में हमास के पूर्व चीफ खालिद मेशाल के भाषण के 12 घंटे बाद हुआ है. खालिद मेशाल ने कल मलप्पुरम में फिलिस्तीन समर्थक एक रैली में वर्चुअली भाषण दिया था, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था. खालिद मेशाल का ये भाषण अरबी भाषा में था.nबता दें कि खुफिया विभाग के इजरायल-हमास जंग के बीच एक जरूरी अलर्ट भी जारी किया था. जिसमें बकायदा जिक्र किया गया था कि भारत में यहूदियों से संबंधित स्थल आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ISIS के जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था, उन्होंने भी मुंबई के चावर्ड हाउस यहूदियों के एक महत्वपूर्ण स्थल की बकायदा रैकी कर वहां के वीडियोज़ विदेशों में बैठे आतंकियों को भेजे थे.nमध्य प्रदेश के रतलाम में जिस आतंकी संगठन अल सुफा के नेटवर्क का खुलासा सुरक्षा एजेंसियों ने किया था, उन आतंकियों के निशाने पर भी भारत में यहूदियों के स्थल थे. हालांकि अभी तक केरल में ब्लास्ट की वजह साफ नहीं हो पाई है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *