राजस्थान के कोटा में आज सुबह करीब 6 बजे एक हॉस्टल में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया. धमाका होते ही भीषण आग लगी जिसमें झुलसने से 7 स्टूडेंट बुरी तरह घायल हुए तो वहीं कई स्टूडेंट जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गए. हॉस्टल स्टाफ और लोगों ने बचाव अभियान चलाते हुए हॉस्टल में फंसे स्टूडेंट्स को बाहर निकाला. nहॉस्टल में लगी आग nघायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे छात्र भी घायल हुए. हॉस्टल में करीब 70 स्टूडेंट्स रहते थे, जो इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी करने के लिए कोटा आए हैं. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. nn#kota firen



