कौन है मुरलीकांत पेटकर, जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे Kartik Aryan?

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है.  अभी हाल में ही उनकी इसस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है. ये फिल्म एक रियल लाइफ हीरो पर बेस्ड है, जो भारत के पहले  पैरालंपिक चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की रियल लाइफ की कहानी को दर्शाता है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)nnnnnnकौन है मुरलीकांत पेटकर?nकार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में संघर्ष किया और साल 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 9 गोलियों से छलनी होकर भी भारत के ईमानदार जवान का कर्तव्य निभाया. nहौंसले की कमी नहीं थी nइतनी सारी गोलियां एक-साथ लगने से पेटकर चलने में असमर्थ हो गए, लेकिन बावजूद इसके उनके हौंसले को कोई कम नहीं कर सका और उन्होंने देश के लिए 127 स्वर्ण पदक जीते. साल 1972 में उन्होंने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पेटकर भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के अफसर थे. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)nnnnnnइतना ही नहीं बल्कि एक बार ऐसा भी हुआ था जब उन्होंने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देने के बारे में सोचा. लेकिन इस विचार के बाद उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने की सोची और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया. उनके चाहने वाले उन्हें प्यार से ‘चंदू चैंपियन’ के नाम से बुलाते थे. वहीं, अब मुरलीकांत की कहानी, उनके संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. पेटकर की बायोपिक में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे और इसी साल ईद-अल-अजह के मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *