बड़ी ख़बरें

क्या अब PVR सिनेमा में नहीं रिलीज होगी Salaar? CEO ने क्या कहा

साल 2023 के अंत में दो मोस्ट अवेटेड फिल्म शाहरुख खान की डंकी (Dunki) और प्रभास की सालार (Salaar) फिल्म रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डंकी आज 21 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है और फैंस खुशी से झूम रहे हैं, वहीं 22 दिसंबर को रिलीज हो रही सालार (Salaar) रिलीज से दो दिन पहले हुंबाले प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर फैंस को बड़ा झटका दिया है, कहा साउथ साइड में पीवीआर और मिराज सिनेमा में स्क्रीन स्पेस के कारण फिल्म रिलीज नहीं होगी, जिसके बाद पीवीआर सिनेमा के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी (Kamal Gianchandani) ने भी अपना बयान जारी किया है. nकमल ज्ञानचंदानी ने कहा है, आमतौर पर हम प्रोड्यूसर्स से जुड़ी बातों को अपने तक ही रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब हमें लोगों के साथ अपने विचार शेयर करने पड़ेंगे. थिएटर सीरिज के खिलाफ आरोपों पर बात करते हुए कहा, ‘हमने PVRINOX में कुछ अजीब इंटरनेट पोस्ट देखे है, इसलिए फिल्म डायरेक्टर्स के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है. इसके साथ ही सीईओ ने फिल्म बैन करने पीछे के कारण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ये तब होता है, जब एक दिन में दो बड़ी फिल्में रिलीज होनी होती है, साथ  ही सभी को आश्वासन देते हुए उन्होंने ये भी कहा, ‘सब कुछ जल्द ठीक हो जाएगा’ ‘प्लीज इन बातों को यहीं खत्म करें. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Hombale Films (@hombalefilms)nnnnnnडंकी की टीम ने सिंगल स्क्रीन पर मालिकों से 100 प्रतिशत प्रदर्शन करने की मांग की थी. नॉर्थ बेल्ट में पीवीआर और मिराज सिनेमा के मालिकों ने डंकी को ज्यादा महत्व दे दिया, जिसके चलते सालार को मेकर्स ने पीवीआर-आईनॉक्स से स्क्रीनिंग न करने का फैसला लिया है। साथ ही सालार की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज से एक दिन पहले 20 करोड़ के आसपास कमाई कर ली. 

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *