क्या एक दिन में किस्मत बदल सकती है?

किस्मत रातों-रात बदल जाती है, जब हम सभी अपने आसपास देखते हैं तो पाते हैं कि साधारण दिखने वाले लोग किस्मत के बल पर रातों-रात उन्नति तरक्की कर लेते हैं और दूसरा व्यक्ति जीवन भर कर्म करता करता थक जाता है, किस्मत को ना मानने वाले भी मानते हैं कहीं ना कहीं किस्मत नाम की चीज तो है, जो व्यक्ति को उन्नति की ओर ले जाती है अथवा व्यक्ति जहां है वहीं उसे रोके रखती है अथवा अवनति/गिरावट ओर ले जाती है, जी हां अगर आप की जन्म कुंडली में योग है ग्रह दशा अच्छी है तो 1 दिन में भी किस्मत बदल सकती है

n

सुख- समृद्धि, धन- लाभ” (लेखक ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय प्रयागराज) से पढ़कर यहां पर कुछ उपाय, अपने मोबाइल से फोटो खींचकर प्रस्तुत किया है, यह उपाय साधारण है जन्मतिथि आदि के अनुसार व्यक्तिगत उपाय विशेष लाभ होते हैं, साधारण उपाय भी फायदा करता है लेकिन व्यक्तिगत उपाय विशेष लाभ दिलाते हैं

]]>
Exit mobile version