गाजीपुर लैंडफिल आग को लेकर राजनीति तेज, समस्याओं को किया जा रहा अनदेखा

दिल्ली के गाजीपुर लैंडिफिल साइट पर भीषण आग लगने से काफी नुकसन हुआ है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. लेकिन आज के समय में एक छोटा-सा मुद्दा भी राजनीति का हिस्सा बन जाता है. ऐसा ही गाजीपुर लैंडिफिल साइट जो कुड़े का पहाड़ है, जिसमें रविवार शाम को अचानक आग लग गई थी. nकिया पोस्ट शेयर, AAP पार्टी पर निशाना साधा nBJP नेता कपिल मिश्रा ने आग को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के गाजीपुर लैंडिफिल में आग लग गई है. हवा में जहरीला धुंआ तैर रहा है. AAP पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखते है कि धोखेबाज Arvind Kejriwal ने गाजीपुर लैंडफिल की फोटो दिखाकर दिल्ली निगम का चुनाव लड़ा. यह धुंआ केजरीवाल के झूठ की तरह ही जहरीला है. nnVIDEO | Here’s what environmentalist Bhavreen Kandhari said on the impact of landfill fire on the environment.“This is sadly becoming a yearly event. It happens every year. It will continue to happen until the landfills exist and solid waste management rules don’t come into… pic.twitter.com/a8ARFpr5Ffn— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2024nnnnदिसंबर 2023 में किए था वादा   nदिल्ली BJP प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मयूर विहार-कोंडली के आसपास रहने वाले लोगों का जीवन नरक बन गया है. मैं भी मयूर विहार में रहता हूं, मैं इसे समझता हूं. जब निगम के चुनाव हो रहे थे तब AAP ने कहा था कि वे दिसंबर 2023 तक लैंडफिल को हटा देंगे. आग लगने के कारणों की जांच होनी चाहिए, AAP प्रमुख और पार्टी डायलिसिस पर है.     nसमस्याओं को किया जा रहा अनदेखा nगाजीपुर के स्थानीय लोग साल 1990 से इस समस्या से परेशान है, उसे झेल रहे है. डायबिटीज, BP और थाइराइड जैसी बीमारियों के कारण और ज्यादा परेशानी हो रही है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों पर इसका असर साफ देखने को मिल सकता है. लेकिन अभी तक न ही केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार की तरफ से हमारी समस्याओं का समाधान किया गया. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *