छत्तीसगढ़-मिजोरम में टूटे वोटिंग के रिकॉर्ड! जानें कितने फीसद हुआ मतदान

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरम में आज (मंगलवार को) दो राज्यों में वोटिंग हुई. मिजोरम की सभी 40 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान हुआ. वोटिंग की प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है. दोनों ही राज्यों में लोगों ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया. nछत्तीसगढ़ में 5 बजे तक करीब 71 फीसदी मतदान दर्जnचुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है. ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं.n 5 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का आंकड़ा 75 फीसदी के पारnचुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में 5 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 75.80 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. यहां भी वोटिंग प्रतिशत में अभी बदलाव संभव है.nछत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमलेnआज मतदान वाले दिन छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नक्सलियों ने हमले किए. नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच भी मुठभेड़ हुई. एसटीएफ को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए. सभी जवान सुरक्षित हैं और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *