जुमे की रात में कहर! एक-एक कर ऐसे उड़े हमास के 750 ठिकाने- देखें Video

इजरायल कसम खा चुका है कि वो हमास के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेगा. शायद अब इजरायल वही कर रहा है. बीती रात इजरायल ने गाजा में बहुत बड़ी स्ट्राइक की और करीब 750 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इजरायली सेना के दावा किया है कि उसने रात में 750 ठिकानों पर हमला किया, जिनमें भूमिगत हमास की आतंकी सुरंगें, सैन्य परिसर और चौकियां, कमांड सेंटर शामिल हैं. हमास के ठिकानों पर स्ट्राइक का वीडियो भी इजरायल वायुसेना ने जारी किया है. देखें वीडियो

n n n ]]>
Exit mobile version