गैंगस्टर काला जठेड़ी और ‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से कुख्यात अनुराधा चौधरी की शादी हो गई है. गैंगस्टर संग लेडी डॉन की यह शादी बेहद ही कड़ी सुरक्षा के साथ सुर्खियों में छाई हुई है. शादी के दौरान मैडम मिंज’ उर्फ अनुराधा चौधरी सुर्ख लाल जोड़े में नजर आई. वही गैंगस्टर काला जठेड़ी ने कुर्ता- पायजामा के साथ सिर पर लाल पगड़ी भी पहने नजर आए. लेडी डॉन संग गैंगस्टर की शादी के दौरान काफी कुछ खास रहा. बता दें शादी में पुलिस ने DJ बजाने की अनुमति नहीं दी. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीजे वालों को पुलिस टीम ने विवाह स्थल पर जाने ही नहीं दिया और उन्हें बाहर ही रोक लिया गया.nगैंगस्टर संग लेडी डॉन की लव स्टोरीnकहा जाता है कि जेल में रहने के दौरान अनुराधा की मुलाकात हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी से हुई. दोनों के बीच पहली नजर में प्यार हो गया और जेल से बाहर आने के बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. फिलहाल अनुराधा चौधरी जेल से बाहर है और वह सोनीपत में काला जठेड़ी के घरवालों के साथ रहती है. जबकि काला जठेड़ी जेल में है, जहां से वह पैरोल पर बाहर आया और 12 मार्च 2024 को दिल्ली में अनुराधा के साथ शादी रचा ली है. nआखिर कौन है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी?nराजस्थान के शेखावाटी से ताल्लुक रखने वाली लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी आनंदपाल सिंह गैंग की सदस्य भी रह चुकी है. राजस्थान के सीकर निवासी अनुराधा की मां बचपन में ही गुजर गईं थी और पिता रामदेव सिंह ने उनका पालन-पोषण किया. कॉलेज के दिनों में उनकी दोस्ती दीपक मिंज से हुई. शादी के बाद दोनों शेयर बाजार में पैसे लगाने लगे. इस दौरान करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप अनुराधा पर लगा.बता दें अनुराधा के क्राइम में जाने के बाद उसके पति दीपक ने उसका साथ छोड़ दिया. जिसके बाद शेयर बाजार में काफी कर्ज बढ़ गया था, जिसको चुकाने के लिए उन्होंने अपराध का रास्ता अपनाया. इस तरह अपराध की दुनिया में वे राजस्थान की लेडी डॉन बनकर उभरीं.nफरारी के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकातnअनुराधा ने शादी को लेकर बताया कि संदीप उर्फ काला जठेडी की 12 मार्च शादी के दिन के लिए 6 घंटे की पेरोल मिली है. बता दें दोनों की मुलाकात फरारी के दौरान हुई थी. जहां संदीप और अनुराधा दोनों ही क्राइम का रास्ता छोड़ चुके हैं. जिसके बाद दोनों अब नॉर्मल गृहस्थ जीवन जीना चाहते हैं और परिवार के साथ लौटना चाहते हैं. n16 साल के बाद संदीप करेंगे घर वापसी nलेडी डॉन अनुराधा ने कहा कि मुख्य धारा में आने के लिए हम जानते हैं कि इसके लिए बहुत संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि हम दोनों ने पहले भी सात फेरे लिए हैं, लेकिन अब कानून के तहत फेरे लेंगे और 16 साल के बाद संदीप अपने घर में वापसी करेंगे. भगवान का शुक्रिया अदा किया कि हम दोबारा क्राइम की दुनिया को छोड़कर अलग जीवन की शुरुआत करेंगे. nशादी को लेकर विभाग से सहयोग करने का आग्रह nशादी में अड़चन को लेकर अनुराधा ने कहा कि इसको रोकने का प्रयास भी हो रहा है और आगे भी शायद ऐसा हो. उन्होंने कहा कि वो शादी कर रहे हैं और इसका आनंद दूसरे लोग घर में बैठकर टीवी देखकर लें. उन्होंने शादी को लेकर विभाग से सहयोग करने का आग्रह भी किया. अनुराधा ने कहा कि ऐसा करने से दूसरे लोग भी लौट सकेंगे. nदिल्ली पुलिस को बताया देश की बेस्ट पुलिस nअनुराधा चौधरी ने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि वो भारत की बेस्ट टीम में से एक है. वो जब इतने बड़े अटैक से मुकाबला कर सकती हैं तो उनके लिए हमारी शादी में सहयोग करना कुछ भी मुश्किल नहीं है. nnअनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी को लेकर विरोधी गैंग की पूरी नजर बनी हुई है. इसको लेकर चार राज्यों खासकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की पुलिस के साथ दूसरी सेंट्रल एजेंसी अलर्ट हैं. शादी समारोह के दौरान कोई ऐसी घटना नहीं घटे, इसको लेकर भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. अनुराधा चौधरी हरियाणा के सोनीपत में रहती हैं. उनके होने वाले पति संदीप उर्फ काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.n



