जेल से रिहा हुए मनीष कश्यप, आते ही बिहार सरकार को उधेड़ा!

यूट्यूबर मनीष कश्यप की शनिवार को जेल से रिहाई हो गई. वो तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ हिंसा का कथित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपी थे. मनीष पर तमिलनाडु में 6 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में पटना सिविल कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी थी. मनीष शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे वे जेल से बाहर आ गए जेल से बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया. बेऊर जेल के बाहर बड़ी संख्या में मनीष कश्यप के समर्थक पहुंचे थे.nnमनीष कश्यप का आना ,, चारा-चोर के परिवार वादी पार्टी का राजनीतिक पतन होगा !! स्वागत करो शेर काn

Exit mobile version