गुजरात के समुद्री सरहद को ड्रग्स तस्करी का रूप देकर ड्रग्स माफियाओं की भारत में ड्रग्स पहुंचाने की एक और कोशिश भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है. समुद्री रास्ते से भेजी गई ड्रग्स की करोड़ों की खेप पाकिस्तान के नामचीन ड्रग्स माफिया हाजी मस्तान की थी. nपोरबंदर से करीब 185 नॉटिकल मील दूर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCG), इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और गुजरात ATS के अधिकारियों ने 6 पाकिस्तानी नागरिकों को देर रात ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते समय ही पकड़ लिया गया था. nnBased on the specific intelligence developed by ATS Gujarat, a joint team of Operations Unit of NCB and ATS Gujarat launched an operation with Indian Coast Guard on 08/03/2024. In the early hours of 12th March, 2024, the Indian Coast Guard successfully intercepted a foreign… https://t.co/qF0Fg27FO6 pic.twitter.com/L8Nyw4EL2sn— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) March 12, 2024nnnnड्रग्स की कीमत जान उड़े होश n480 करोड़ के ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किए गए बहर अली, अंदाजलाला अकबर, मुतालिब खान, जुबेर अहमद, मोहम्मद आयाज, मोहसिन हुसै ये सभी 6 पाकिस्तानी नागरिक बलूचिस्तान के रहने वाले हैं. दिल्ली और पंजाब भेजे जाने वाले ड्रग्स तस्करी की पूछताछ में यह पता तला कि ड्रग्स की ये खेप पाकिस्तान के नामचीन ड्रग्स माफिया हाजी मुस्तफा ने भेजी थी. nमिली खुफिया जानकारी nदरअसल, गुजरात एटीएस के पीआई जे.एम.पटेल को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार हाजी मुस्तफा ने पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से एक फिशिंग बोर्ड में ड्रग्स का एक बड़ा कन्साइनमेंट भारत के लिए रवाना किया है, जिसके बाद एटीएस, एनसीबी और कोस्ट गार्ड ने समंदर की सुरक्षा चारों तरफ से और ज्यादा बढ़ा दी. रात भर की गश्त के बाद आखिर उन्हें एक बोट से ड्रग्स के 60 मेथाफेटामाइन ड्रग्स के पैकेट हाथ लगे. ड्रग्स का ये कंसाइनमेंट पोरबंदर या जखौ पोर्ट पर उतारा जाना था, जहां से इसे दिल्ली और पंजाब भेजा जाना था. nपहले भी फेल हुई ड्रग्स तस्करी nगुजरात एसओजी और एनडीपीएस टीम ने एक ऑपरेशन में वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली किनारे छापेमारी कर 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलो ड्रग्स को जब्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पिछले तीन सालों में ये 10वां बड़ा ऑपरेशन था, जिसमें एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा 3,135 करोड़ रुपये मूल्य की 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा जब्त कर दुश्मनों के मनसूबों को नकाब किया.



