2024 में जियो-पॉलिटिक्स में बहुत बड़ा भूकंप आने वाला है. चालबाज चीन ने तबाही की तैयारी शुरू कर दी हैं. चीन ने लगभग छह दशक पहले लोप नूर में परमाणु बम का परीक्षण किया था. उसी जगह सैटेलाइट के जरिए एक बार फिर हलचल देखी गई. जिसने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर आशंका जताई गई है, कि चीन जल्द ही परमाणु बम का परीक्षण करने वाला है.nnरिपोर्ट के मुताबिक, चीन…उइगर मुस्लिमों के बहुल्य क्षेत्र शिनजियांग में अपने लोप नुर बेस पर परमाणु बम का टेस्ट कर सकता है. इसके लिए वो सीक्रेट न्यूक्लियर बेस का पुननिर्माण कर रहा है. चीन के सैन्य परिसर से जो तस्वीरें आ रही हैं, उससे पता चलता है कि जो बोरहोल खोदा गया है वो करीब आधा किलोमीटर गहरा है. चीन इसी में न्यूक्लियर टेस्ट करेगा. ताकि, परमाणु बम विस्फोट के बाद उसके रेडिएशन को फैलने से रोका जा सके. चीन ने इसके लिए अपने सैन्य परिसर में कई तरह के बदलाव किए हैं.nअगर चीन परमाणु बम का परीक्षण करता है, तो निश्चित तौर पर परमाणु बम बनाने की होड़ काफी तेज हो जाएगी. इसके बाद कई देश, परमाणु बम बनाने की रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं, चीन को लेकर आई इस रिपोर्ट ने अमेरिका तक की सांसे फुला दी हैं. क्योंकि अगर चीन परमाणु बम का टेस्ट करता है, तो फिर ईरान को न्यूक्लियर टेस्ट से रोकने के लिए कोई नैतिक आधार नहीं बचेगा. nबता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब चीन को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हों. अप्रैल 2020 में भी अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया था, कि चीन ने गुप्त निम्न-स्तरीय भूमिगत परमाणु परीक्षण विस्फोट किए हैं. हालांकि, तब चीन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.nऐसे में अब सवाल उठता है कि, अगर चीन परमाणु परिक्षण करता है तो इसका भारत पर क्या असर पड़ेगा? तो बता दें कि, सीमा विवाद के कारण चीन और भारत के रिश्ते काफी तल्ख बने हुए हैं. साथ ही दोनों देश हिंद महासागर पर भी अपनी-अपनी बढ़त बनाने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन, चीन की तुलना में भारत के पास कम परमाणु हथियार हैं. ऐसे में अगर चीन परमाणु हथियार का सफलता पूर्वक परिक्षण कर लेता है तो, वो और ज्यादा ताकतवर हो जाएगा. जिसका नुकसान भारत को उठाना पड़ सकता है.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- तबाही की तैयारी कर रहा चीन! सैटेलाइट तस्वीरों ने खोले राज
तबाही की तैयारी कर रहा चीन! सैटेलाइट तस्वीरों ने खोले राज
-
By admin - 627
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
विराट-अनुष्का जल्द होंगे अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट?, सज कर हुआ तैयार
By Mohit Singh 4 hours ago -
Delhi Election 2025 : BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह समेत कई दिग्गज शामिल
By Mohit Singh 4 hours ago -
Rahul Gandhi न देश समझते हैं, न संविधान- Ravi Shankar Prasad
By Mohit Singh 6 hours ago -
Delhi Election 2025: AAP के प्रचार से कांग्रेस को फायदा- Sandeep Dikshit
By Mohit Singh 6 hours ago -
शराब घोटाले पर BJP सांसद Anurag Thakur का वार, लॉन्च किया पोस्टर
By Mohit Singh 11 hours ago -
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन
By Mohit Singh 12 hours ago