बड़ी ख़बरें

तमिलनाडु में बारिश से भारी तबाही, ट्रैफिक बंद, कई रेलगाड़ियां हुई रद्द

तमिलनाडु के कई जिलों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. रिटर्निंग मॉनसून को लेकर हो रही बारिश के कारण यहां के सड़कों में जलभरवा की स्थिति हो गई है. इसके चलते बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. लगातार कई दिनों से हो रही जबरदस्त बारिश के कारण स्थिति को देखते हुए स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं, कई जगह ट्रैफिक ठप है और रेलवे स्टेशन नें पानी भर जाने के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में भारी बारिश के कारण तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड में श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच यातायात बंद कर दिया गया है, क्योंकि सड़कों पर मिट्टी भर गई है. यहां तक कि रेल लाइननों पर पानी बह रहा है. इससे ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. nइन ट्रेनों के आशिंक रुप से किया गया रद्दnnट्रेन संख्या 20606 तिरुचेंदूर – चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस जे.सी.ओ श्रीवैकुंटम और चेन्नई एग्मोर के बीच आंशिक रूप से रद्द हैnट्रेन संख्य 20605 चेन्नई एग्मोर- तिरुचेंदर एक्सप्रेस जे सीओ तिरुनेलवेली और तिरुचेंदूर के बीच आंशिक रूप से रद्द है. इस ट्रेन को तिरुनेलवेली में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.nnइन ट्रनों के किया गया कैंसिलnnट्रेन संख्या 06673 तिरुनेलवेली- तिरुचेंदुर अनारक्षित (यूआर) स्पेशल जेसीओ आज नहीं चलेगी.nट्रेन संख्या 06405 तिरुचेंदुर-तिरुनेलवेली यूआर एसपीएल जेसीओ आज नहीं चलेगी.nट्रेन संख्या 06674 तिरुचेंदुर- तिरुनेलवेली यूआर एसपीएल जेसीओ आज नहीं चलेगी.nट्रेन संख्या 06675 तिरुनेलवेली-तिरुचेंदुर यूआर एसपीएल जेसीओ आज नहीं चलेगी.nnइन ट्रेनों का परिचालन किया गया बंदnइसके अलावा तिरुनेलवेली में भारी बारिश के कारण, तिरुनेलवेली कोचिंग यार्ड की पिट लाइनों में जलभराव के कारण निम्नलिखित ट्रेनों पर प्रभाव पड़ने की सूचना है. इसलिए इन ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है. nnट्रेन संख्या :20666 (तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज बंद है.nट्रेन संख्या :20665 (चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज बंद है.nट्रेन संख्या  :19577 (तिरुनेलवेली-जामनगर) एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज बंद है.nट्रेन संख्या :16732 (तिरुचेंदुर-पलक्कड़) एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज बंद है.nnइन ट्रेनों में किया गया बदलावnतूतीकोरिन यार्ड में बाढ़ की सूचना के कारण ट्रेन सेवाओं में निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं.nnट्रेन नंबर 06672 वांची मनियाची-तूतीकोरिन अनारक्षित विशेष यात्रा 17.12.2023 को शुरू हुई, टूटी मेलूर हॉल्ट और -तूतीकोरिन के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है.n17.12.2023 को शुरू हुई ट्रेन संख्या 06847 तूतीकोरिन – वांची मनियाची अनारक्षित विशेष यात्रा तूतीकोरिन – मिलावितान के बीच आंशिक रूप से रद्द है.n17.12.2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12693 चेन्नई एग्मोर – तूतीकोरिन पर्ल सिटी एक्सप्रेस यात्रा कोविलपति और तूतीकोरिन के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है.n18.12.2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 06848 वांची मनियाची – तूतीकोरिन अनारक्षित विशेष यात्रा पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.n18.12.2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 06671 तूतीकोरिन – वांची मनियाची अनारक्षित विशेष यात्रा पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.n18.12.2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 06668 तिरुनेलवेली-तूतीकोरिन अनारक्षित विशेष यात्रा पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.n18.12.2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 06667 तूतीकोरिन – तिरुनेलवेली अनारक्षित विशेष यात्रा पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *