तिहाड़ जेल में बिगड़ा अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य, डॉक्टर ने कहा –

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल की मुश्किलें तो जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है यानी अब उन्हें 15 अप्रैल तक जेल में रहना होगा. nस्वास्थ्य बनी समस्या nमनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि जेल में बंद CM अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है. केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और परिवार के लोग चिंतित बताए जा रहे हैं. nnअरविंद केजरीवाल एक severe diabetic हैं। स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घण्टे लगे रहते थे। गिरफ़्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 किलो घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है। आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है।अगर…n— Atishi (@AtishiAAP) April 3, 2024nnजेल जाने के बाद घटा वजन nदिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थय को लेकर दावा किया गया है कि जेल जाने के बाद से उनका वजन 4 किलो घट गया है. केजरीवाल सूगर के मरीज हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनका वजन लगभग 4.5 किलोग्राम कम हो गया है. nचिंता की बात नहीं nमिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है, जेल के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कोई चिंता नहीं जताई है. केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं, ऐसे में उनके ब्लड सूगर में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इसके लिए उन्हें दवाई भी दी गई. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *