तेजस फ्लॉप होने से 'बौखलाई' कंगना! फैंस से लगाई मदद की गुहार

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिमेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी वायुसेना पायलट तेजस गिल पर आधारित है, जिसे कंगना प्ले कर रही है. वहीं कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने जोरों शोरों से फिल्म का प्रमोशन भी किया था. nलेकिन शायद दर्शकों को तेजस कुछ पसंद नहीं आई. ओपनिंग डे पर तेजस बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी साबित हुई है और पहले दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.nपरेशान हुईं कंगना रनौत nवहीं बॉक्स ऑफिस आंकड़ें देखकर कंगना बेहद परेशान नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है और फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट किया है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह कह रही हैं कि ‘कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है.’nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)nnnnnnएक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार nएक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने उर्फी, निरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस्वी भी बहुत पसंद आएगी.’ nपिछली फिल्में भी हुईं थी फ्लॉपnबता दें कि फिल्म को पहले दिन थिएटर्स में मुश्किल से ऑडयंस नसीब हुई. बता दें कि इस फिल्म के जरिए कंगना पूरे 1 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. फिर बात चाहे ‘पंगा’ ‘थलाइवी’ की करें या ‘धाकड़’ और ‘चंद्रमुखी 2’ की, बीते 4 सालों में कंगना ने बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में ही दी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को इस फिल्म से कई उम्मीदें हैं. अब देखना ये होगा कि तेजस कंगना की डूबती नैया बचा पाती हैं या नहीं.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *