तेलंगाना के डिंडीगुल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर इंडियन एयरफोर्ट के दो पायलट की प्लेन क्रैश में जान चली गई है. यह हादसा तब हुआ जब सेना के दो पायलट वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण कर रहे थे. बता दें कि दुर्घटना तेलंगाना में सुबह 8:55 बजे हुई थी. जानकारी के अनुसार, किसी भी नागरिक या संपत्ति को नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है.nnWith heavy hearts, we mourn the loss of the pilots who perished in the #Telangana trainer plane crash. Our condolence are with their families and friends. We urge the government to establish a court of inquiry. Om Shanti#PlaneCrash #IndianAirForce pic.twitter.com/onDSru4IlDn— Shashank Mani (@shashankmanibjp) December 4, 2023nnnnदुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेशnभारतीय वायु सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सेना के दो पायलट की जान चली गई है. साथ ही बताया गया है कि किसी भी नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. बता दें कि मृतक पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.nnAnguished by this accident near Hyderabad. It is deeply saddening that two pilots have lost their lives. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families. https://t.co/K9RljlGu0in— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 4, 2023nnnnरक्षा मंत्री ने जताया दुखnप्लेन क्रैश को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं. यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.