किसी ने पीछे से दिया धक्का या खुद गिर गयी ममता? आखिर ऐसा क्या हुआ जो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इतनी चोंटे लगी, सिर फूटा और माथे पर टांके लग गए. आखिर ऐसे किस संगीन हादसे का शिकार हुई है ममता बनर्जी? ये कई सवाल है जो बेशक आपके भी मन में उठ रहे होंगे. nक्या है ये मामला? nदरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कालीघाट स्थित अपने ही घर में एक हादसे का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि सीएम को सिर पर चोट लगने की वजह से, उनके माथे पर गहरा घाव आया है, जिससे काफी खून भी निकला, इस घटना के बाद उन्हें तुरंत SSKM अस्पताल में भर्ती करवाया गया. nnগুরুতর জখম হয়ে হাসপাতালে ভর্তি হলেন মাননীয়া মুখ্যমন্ত্রী মমতা বন্দ্যোপাধ্যায়। দিদির দ্রুত আরোগ্য কামনা করি।#TrinamooleNaboJowar #WestBengal pic.twitter.com/Qhg1J9Crz0n— Trinamoole Nabo Jowar (@TMCNaboJowar) March 14, 2024nnnnnThank you @kharge ji for your thoughtful wishes! https://t.co/kjhNT40ubWn— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 15, 2024nnnnnI pray for a quick recovery and the best health for Mamata Didi. @MamataOfficialn— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2024nnnnकिए गए कई टेस्ट nअस्पताल के निदेशक मनिमॉय बनर्जी का कहना है कि मुख्यमंत्री के माथे पर तीन और नाक पर एक टांके लगे हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग, मेडिसिन और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख ने मुख्यमंत्री को देखा. घाव की ड्रेसिंग की, ईसीजी, सीटी स्कैन समेत कई शारीरिक टेस्ट किए गए, जिसके बाद उन्हें रात भर अस्पताल में रुकने की सलाह दी गई, लेकिन वह घर वापस जाना चाहती थी. इसलिए उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई.’nशुरु हुई मामले की जांच nममता बनर्जी के साथ हुई इस हादसे की तस्वीर खुद TMC ने अपने एक्स हैंडल से शेयर कर लोगो को इस बात की जानकारी दी है. इस फोटो को शेयर करते ही बंगाल के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच रखी है. वही इस मामले में कोलकाता पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.



