लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. 19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. nवहीं रविंद्र सिंह भाटी, राजस्थान के बाड़मेर जिले का 26 साल का युवक, जिसे सुनने और देखने के लिए आज हजारों की संख्या में देश के कई हिस्सों से लोग आ रहे हैं. दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी पश्चिमी राजस्थान के इंडो – पाक बॉर्डर से सटे बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से आने वाले निर्दलीय विधायक है, जो वर्तमान में बाड़मेर – जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मोदी सरकार के मंत्री कैलाश चौधरी को सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं. nABVP से बगावत nभाटी की चर्चा उस समय सबसे ज्यादा होने लगी जब नामांकन के दौरान भाटी को सुनने और देखने के लिए जनसैलाब सड़कों पर उतर गया. इसी जनसैलाब ने पूरे देश में इस युवा नेता चर्चित उम्मीदवार बना दिया. बता दें, साल 2019 में भाटी ने छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में ABVP से टिकट की दावेदारी रखी. लेकिन, ABVP ने किसी और को अपना प्रत्याशी घोषित किया. इसी से नाराज भाटी ने ABVP से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और यूनिवर्सिटी के 57 साल के इतिहास को बदलकर पहली बार निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए. आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा. nnबैलेट नम्बर 09, चुनाव चिन्ह : सेब pic.twitter.com/eCVzOcyantn— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) April 8, 2024nnnnBJP से की बगावतn2022 कॉलेज इलेक्शन के दौरान भाटी के दोस्त अरविंद सिंह भाटी को जब NSUI ने टिकट नहीं दिया तो अरविंद सिंह भाटी को SFI से चुनाव लड़ा कर NSUI और ABVP को बुरी तरीके से हराकर अरविंद सिंह भाटी को चुनाव जीता दिया. उसी दिन से ही राजस्थान में इस युवा की चर्चा और ज्यादा तेज हो गई. इसके बाद भाटी BJP ज्वॉइन करना चाहते थे लेकिन कुछ BJP के बड़े नेताओं ने ऐसा होने नहीं दिया. nकौन है रविंद्र सिंह भाटी? nराजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के छोटे से गांव दूधोड़ा के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र सिंह भाटी एक शिक्षक के बेटे हैं. जिसके परिवार का राजनीति से दूर तक कोई नाता नहीं रहा है. रविंद्र सिंह ने अपने गांव के स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की उसके बाद बाड़मेर शहर में रहकर पढ़ाई की. फिर पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़े विश्वविद्यालय जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन किया और वकालत भी किया. यही से उन्होंने छात्र राजनीति की शुरूआत की और तीन तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के तौर पर रहे.
- Home
- बड़ी ख़बरें
- देखने और सुनने के लिए हजारों की भीड़, कौन है जैसलमेर लोकसभा के उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी?
देखने और सुनने के लिए हजारों की भीड़, कौन है जैसलमेर लोकसभा के उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी?
-
By admin - 626
- 0
Leave a Comment
Related Content
-
विराट-अनुष्का जल्द होंगे अलीबाग के आलीशान बंगले में शिफ्ट?, सज कर हुआ तैयार
By Mohit Singh 5 hours ago -
Delhi Election 2025 : BJP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह समेत कई दिग्गज शामिल
By Mohit Singh 6 hours ago -
Rahul Gandhi न देश समझते हैं, न संविधान- Ravi Shankar Prasad
By Mohit Singh 8 hours ago -
Delhi Election 2025: AAP के प्रचार से कांग्रेस को फायदा- Sandeep Dikshit
By Mohit Singh 8 hours ago -
शराब घोटाले पर BJP सांसद Anurag Thakur का वार, लॉन्च किया पोस्टर
By Mohit Singh 12 hours ago -
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन
By Mohit Singh 13 hours ago