बड़ी ख़बरें

नए साल पर देश का पहला पोलारिमीटर उपग्रह होगा लांच, तैयार ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो साल की शुरुआत नए अंतरिक्ष मिशन के साथ करेगा. इसके लिए 25 घंटे पहले श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष बंदरगाह पर उलटी गिनती शुरू हो गई है. सोमवार को साल के पहले ही दिन पीएसएलवी-सी58 एक्सपीओसैट, एक एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह और 10 अन्य पेलोड प्रक्षेपित करेगा.nइस मिशन का मुख्य मकसद अंतरिक्ष के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना है. इसरो के मुताबिक, लगभग पांच साल के एक्सपोसैट मिशन से पोलिक्स के जरिए विभिन्न श्रेणियों के करीब 40 उज्ज्वल खगोलीय स्रोतों के निरीक्षण करने की उम्मीद है.nnइसरो ने बताया है कि, रविवार को सुबह 8.10 बजे शुरू हुई है. इसे एक जनवरी 2024 को सुबह 9.10 बजे प्रक्षेपित कर दिया जाएगा. उलटी गिनती के दौरान चार चरणों वाले वाहन में प्रणोदक भरने का कार्य होगा. इसमें ठोस और तरल ईंधन हैं. इसरो ने बताया कि 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी58 अपनी 60वीं उड़ान में 260 टन भार के साथ सोमवार को शार रेंज के पहले लांचपैड से उड़ान भरेगा.n2024 में सौर मिशनnचंद्रमा पर सफलता से चंद्रयान भेजने वाला इसरो अब सूर्य मिशन के लिए भी इस साल तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही मानव मिशन की भी तैयारी है. इसके लिए भी प्रक्षेपण और प्रशिक्षण का काम जारी है. इसरो 2024 में सूर्य अन्वेषण मिशन का सफल बनाने के लिए लगा हुआ है. अब पीएसएवीसी58/एक्सपीओसैट मिशन के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *