नवीन ने कोहली के लिए जो कहा, ट्रोल्स को पचेगा नहीं!

Naveen on Virat Kohli VK News

Virat Kohli vs Naveen-ul-Haq Rivalry Ends: क्रिकेट फील्ड पर पिछले छह महीने से चल रही Virat Kohli vs Naveen-ul-Haq की राइवलरी आखिरकार 11 अक्टूबर 2023 को Delhi के Arun Jaitley Stadium में खत्म हो गई। IND vs AFG के बीच World Cup मैच के दौरान विराट और नवीन सिर्फ गले ही नहीं मिले, बल्कि मुस्कुराते हुए बातचीत भी की।

फैन्स के मन में सवाल – आखिर दोनों ने क्या बात की?

इसका खुलासा खुद Naveen-ul-Haq ने कर दिया है। उन्होंने कहा – “Virat Kohli न सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि हमें पुरानी बातों को पीछे छोड़ देना चाहिए। मैंने भी यही कहा – हां, ये सब खत्म हो चुका है। जो कुछ हुआ, वो सिर्फ मैदान के अंदर था, बाहर कोई विवाद नहीं था। इसे सिर्फ लोगों और मीडिया ने बड़ा बना दिया था।”

मैच के दौरान क्राउड ने किया Naveen को ट्रोल!

जब Naveen-ul-Haq बैटिंग करने आए, तब स्टेडियम में मौजूद Crowd लगातार “कोहली-कोहली” चिल्ला रहा था। यही नहीं, जब वो बॉलिंग कर रहे थे, तब भी ट्रोलिंग जारी रही। इस पर नवीन ने कहा – “हम इन चीजों को ज्यादा सोचते नहीं हैं। भीड़ जिसे सपोर्ट करना चाहती है, उसका नाम लेती है। यह उनका होम ग्राउंड है, और वे अपनी होम टीम और होमटाउन प्लेयर का सपोर्ट करेंगे ही।”

IPL में हुई थी दोनों के बीच टकराव

गौरतलब है कि IPL के दौरान विराट और नवीन के बीच बड़ा विवाद हुआ था। मैदान के अंदर झड़प के बाद, दोनों की तरफ से कई cryptic posts & stories भी सामने आई थीं। इसके बाद से ही नवीन लगातार ट्रोल्स के निशाने पर थे।

लेकिन अब जब दोनों ने patch-up कर लिया है, तो लगता है कि ये चैप्टर अब क्लोज़ हो गया है। क्रिकेट फैन्स के लिए ये एक positive moment रहा, जहां स्पोर्ट्समैनशिप को तरजीह दी गई।

Related post

Vat Savitri Puja VK News

Vat Savitri Puja 2025 क्या है ?, वट सावित्री व्रत विधि क्या है ?

वट सावित्री व्रत हिंदू महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। ये ज्येष्ठ मास की अमावस्या या वट पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस व्रत का मूल उद्देश्य अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करना है।

Punjab Farmers Scheme VK News

Punjab Farmers Scheme : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 500 करोड़

पंजाब सरकार ने ₹500 करोड़ के बजट के साथ एक व्यापक योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management – CRM) मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना है।

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *