बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए है, जिसके बाद से ही उन्होंने अपनी सोच भी बदल ली है. पार्टी से अलग होने के बाद नीतीश अब इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं, बार-बार पाला बदलने पर विपक्षी दल के नेता उन पर सवाल उठा रहे है. वहीं अब सीएम नीतीश कुमार ने अब इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान देकर गठबंधन में सीट शेयरिंग और काम को लेकर सवाल उठाए हैं. nमुख्यमंत्री ने बिहार के विकास के लिए काम करने की बात कही है. सीएम ने आरजेडी की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके सत्ता संभालने के बाद ही राज्य में विकास के काम हुए हैं. साथ ही विरोध दलों पर उन्होंने सिर्फ प्रचार करने का आरोप लगाया, वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने भी नीतीश के बयान के बाद पलटवार किया है. nn#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “जब इनका(RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था?… जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ… हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया… pic.twitter.com/qsNbzI4PfLn— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024nnnnक्या कहा सीएम नीतीश ने nबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर कहा कि हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं. उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई, हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. nआरजेडी पर क्या कहा नीतीश ने nसीएम ने आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ। हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं, लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है. म के बयान के बाद RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि, नीतीश कुमार यह खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं यह मुझे नहीं पता। मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता, नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे. n



