पंजाब के सम्मेलन को संबोधित कर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए बोले Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन पर बड़ा बया दिया है. उन्होंने रविवार को तीन काले कानूनों के निलंबन को ‘मोदी सरकार की चाल है’ करार दिया है. केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया, लेकिन रद्द करने के लिए अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर सबसे पुरानी पार्टी 2024 में सरकार बनाती है तो कांग्रेस इन कानूनों को हटा देगी.nमल्लिकार्जुन खड़गे ने कहीं ये बात nपंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों और जवानों को बर्बाद कर दिया है. किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं, उनसे किसी ने बात नहीं की. लेकिन तीनों काले कानून सस्पेंड हो गए. इसके बावजूद भी रद्द करने का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं आया. ये सब मोदी सरकार की चाल है.nn”Yeh PM ki chaal hai…”: Mallikarjun Kharge on ‘Delhi Chalo protest’ by farmersRead @ANI Story | https://t.co/iLPpTASuNf#MallikarjunKharge #PMModi #FarmersProtest2024 pic.twitter.com/UyMELyXtw5n— ANI Digital (@ani_digital) February 11, 2024nnnnखड़गे ने कहा कि मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि वे अपने अधिकारों के लिए फिर से दिल्ली पहुंच रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के सभी लोग उनके आंदोलन से जुड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक कानून लेकर आई हैं, जिससे किसानों की जमीन बड़े कॉरपोरेटों को सौंप दी जाए लेकिन हमने इन कानूनों को रद्द करने के लिए लड़ाई लड़ी और भविष्य में भी लड़ते रहेंगे. nखड़गे आगे कहते है बीजेपी सरकार चार साल के लिए अग्निवीर योजना लेकर आई, लेकिन साथ ही सशस्त्र बलों में नियमित भर्ती रद्द कर दी. किसानों को आतंकवादी और आंदोलनजीवी कहा गया. क्या ऐसी पार्टी को पंजाब से वोट मिलना चाहिए? रक्षा में 30 प्रतिशत की रिक्ति है. मोदी जी आज जो कुछ भी कर रहे हैं, वह किसानों और सैनिकों के खिलाफ कर रहे हैं. बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा अगर गरीबों के लिए काम किया जाएगा तो हम भी आपके साथ है और आपकी सराहना करेंगे. लेकिन इस देश में गरीब और गरीब होते जा रहे है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *