बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की परेशानी और ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही है. रेव पार्टी के सांप के जहर से जुड़े मामले में यूपी की नोएडा पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेकिन वो अब जेल की सलाखों के पीछे क्या गए उनके सारे झूठ एक-एक कर बाहर आने लगे हैं, क्योंकि अब एल्विश के झूठ का पर्दाफाश हो रहा है और ये सब और कोई नहीं बल्कि खुद उनके माता-पिता ने किया है. nपहले इनकार, फिर कबूलनामाnरेव पार्टी से जब पहली बार एल्विश यादव का नाम जुड़ा था तो उन्होंने वीडियो जारी कर साफ कहा था कि उनका इस केस से कोई संबंध नहीं है, वो इस पार्टी का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कबूल किया कि वो रेव पार्टी में मौजूद थे. nवहीं सांप के जहर के मामले में भी एल्विश का यही कहना था कि वो किसी तरह का नशा नहीं करते और इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन गिरफ्तारी के बाद उन्होंने यह बात भी कबूल कर ली कि कैसे सांपों के इंतजाम से लेकर सप्लाई करने तक काम हुए. nलग्जरी गाड़ियों का सचnबेटे को जेल में देख अब एल्विश यादव के पिता ने कई शॉकिंग खुलासे किए कर उनका पर्दाफाश किया. उनके पिता ने बताया कि मर्सिडीज और पोर्श जैसी महंगी गाड़ियां दिखाकर शो ऑफ करने वाले उनके बेटे के पास ऐसी कोई भी गाड़ियां नहीं है. एल्विश वीडियो बनाने के लिए दोस्तों से पुरानी गाड़ियों को किराए पर लेते और यूज कर वापिस लौटा देते थे. यानी वीडियोज में दिखाई गई गाड़ियों का कलेक्शन झूठा था. nघर को लेकर बोला झूठ nएल्विश यादव के सभी फैंस ये जानते हैं कि उनका दुबई में एक लग्जरी घर भी है. लेकिन उनके माता-पिता ने इस बात से भी इनकार कर कहा है न तो उनके पास कोई जमीन है और न ही कोई अपार्टमेंट। यानी एल्विश यादव की प्रॉपर्टी, उनका घर सब नकली है. nझूठी लग्जरी लाइफ nएल्विश यादव की लग्जरी लाइफ के बारे में उनके पेरेंट्स की बातें सुनकर तो ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने पूरी दुनिया, अपने फैंस के साथ-साथ अपने माता-पिता से भी सच छुपाया है. तभी तो उनके कबूलनामे के बाद भी वो लोग ये मानने को तैयार नहीं हैं कि उनका बेटा कहीं भी गलत हो सकता है.



