पीएम मोदी ने जारी किए Ram Mandir समेत 6 डाक टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर, भगवान हनुमान, भगवान गणेश,  केवटराज, जटायु, और मां शबरी पर कुल छह डाक टिकट जारी की हैं. यह सभी हमें भगवान श्रीराम और भारत की संस्कृति के बारे में बताएंगे. पीएम मोदी ने यह विशेष भारत पोस्टल स्टांप के साथ विश्वभर के देशों अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, न्यूजीलैंड, संयुक्त राष्ट्र और कंबोडिया द्वारा भगवान राम पर जारी डाक टिकट की एक पुस्तक का भी विमोचन किया है. n22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है. इसी दिन श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. वहीं बुधवार को राम लला की मूर्ति राम मंदिर परिसर में पहुंचाई गई है. nnPM Modi releases commemorative postage stamps on Ram Temple in AyodhyaRead @ANI Story | https://t.co/gxkrk1Qb6K#PMModi #AyodhyaRamTemple #PranPratishtha pic.twitter.com/ZxZY7Pr6Ozn— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2024nnnnजानें डाक टिकट की खासियत – nnडाक टिकट का डिजाइन राम मंदिर पर आधारित है. nराम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर डाक टिकट जारी किए गए हैं. nइन डाक टिकट पर रामायण की चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ को शामिल किया गया है. nडाकट टिकट पर सूर्य, सरयू नदी और अयोध्या की राम मंदिर के आसपास के क्षेत्र को दर्शाया गया है. nविश्व भर की अलग-अलग सभ्यता और संस्कृति में रामायण को लेकर उत्साह है। यह डाक टिकट लोगों की इन्हीं उत्साह और लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. nपूरे विश्व में भगवान राम माता सीता की गौरव गाथा सुनाई जाती है। इन डाक टिकटों से हमें उन्हीं का पता चलेगा. nयह टिकट आज की पीढ़ी के लिए रुचिकर होंगी और उन्हें इनके माध्यम से भगवान श्री राम और भारत की संस्कृति के बारे में बताया जाएगा. nअमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र समेत कुल 21 देशों ने अभी तक भगवान राम पर आधारित डाक टिकट जारी की हैं. nप्रभू राम व रामायण का प्रभाव विश्व भर में है, यह टिकट हमें उसे के बारे में बताएंगी. nडाक टिकट भगवान राम, माता सीता की लीला कथाओं की जाानकारी देगी. nयह टिकट हमें महर्षि वाल्मीकि के वचनों के बारे में जानकारी देंगी. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *