पीएम मोदी ने दी जनता को सौगात, जल्द होगी अंडरवॉटर मेट्रो की सेवाएं

भारत को थर्ड वर्ल्ड कंट्री कहने वाले देशों के मुंह पर अब तगड़ा तमाचा लगने वाला है क्योंकि भारत में विकास की रफ्तार विकसित देशों से भी तेज हो रही है. इसी दिशा में भारत लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर सबके मुंह बंद कर रही है.  स्पेस मिशन से लेकर जमीन की गहराइयों में भारत ने कहीं भी खुद को पीछे नहीं छोड़ा है, और विकास की ये गति निरंतर आगे बढ़ती जा रही है, जिस क्रम में पीएम मोदी ने एक और परियोजना का शंखनाद कर जनता को बङी सौगैत दी है. nदेश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो nदेश में जल्द ही पानी के नीचे से मेट्रो रेल सरपट दौड़ने वाली है. देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो जो हावड़ा से कोलकाता के बीच दौड़ेगी. ये रेल बंगाल की हुगली के नीचे से दौड़ेगी, जिसके लिए करीब 16.6 किलोमीटर लंबी टनल बनाई गई है. अंडरवाटर मेट्रो, हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे चलेगी. इससे पहले दुनिया में अभी तक पानी के नीचे का मेट्रो रूट लंदन और पेरिस में ही बना है. nn#WATCH | India’s first underwater metro rail service in Kolkata set to be inaugurated by PM Modi on 6th March pic.twitter.com/ib5938Vn8xn— ANI (@ANI) March 5, 2024nnnnक्या खास होगा इस प्रोजेक्ट में?nइस मेट्रो में ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम लगा है यानी मोटरमैन के बटन दबाते ही ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन के लिए मूव करेगी. इसकी अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा बताई जा रही है. वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन को कोच (रेक) में बेहतर ग्रैब हैंडल और हैंडल लूप के साथ-साथ एंटी-स्किड फर्श और अग्निशामक यंत्र की भी व्यवस्था की गई है. आपातकालीन स्थिति में यात्री टाक टू ड्राइवर यूनिट के माध्यम से मोटरमैन के साथ बातचीत भी कर सकेंगे।nहर चुनौती को पार करते हुए बिना किसी इमारत को चोट पहुंचाए नदी के नीचे 500 मीटर लंबी सुरंग का काम पूरा किया गया. फिर देश में सबसे गहरा यानि जमीन से 30 मीटर नीचे खुदाई करके हावड़ा मेट्रो स्टेशन तैयार किया गया. हावड़ा रेलवे स्टेशन के ठीक पीछे बने हावड़ा मेट्रो स्टेशन के लिए 33 मीटर जमीन में खुदाई की गई जो देश में किसी भी मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए हुई सबसे गहरी खुदाई है. बताया जा रहा है कि इस रूट पर चार अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भी बनाए गए हैं. घनी आबादी वाले शहरों में ये प्रोजेक्ट एक नेक्स्ट जनरेशन प्रोजेक्ट है जो लोगों को आरामदायक यात्रा तो मुहैया करवाता ही है साथ ही एक अलग एक्सपीरियंस भी देता है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *