पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति को संबोधित कर विपक्ष पर निशान साधा

देश में संसद बजट सत्र चल रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र की शुरुआत करते हुए भाषण भी दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खड़गे ने 400 सीट का आशीर्वाद दिया है. nपीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विशेष आभार व्यक्त करता हूं.  उस दिन मैं इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था, हमें लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, इन्होंने वो पूरी कर दी थी, उन्होंने कहा कि हम आपके एक-एक शब्द को बड़े धैर्य से सुनते रहे, लेकिन आज भी आप न सुनने की तैयारी से आए हैं. आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं, क्योंकि देश की जनता ने इसे ताकत दी है. nपश्चिम बंगाल के लिए क्या कहा nप्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस इस बार 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं. मुझे विश्वास है कि यह पार्टी सोच के मामले में पुरानी हो चुकी है, इसलिए उन्होंने अपना कार्य आउटसोर्स कर दिया है, देश पर राज करने वाली इतनी बड़ी पार्टी गर्त की ओर जा रही है.   nnSpeaking in the Rajya Sabha. https://t.co/fNP5AOeIuVn— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2024nnnnपीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटा, दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त किया, अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की, अब उसी पार्टी ने देश को तोड़ने का नैरेटिव गढ़ना शुरू कर दिया है. nमोदी की गारंटी पर उठाते है सवाल nपीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने कभी भी पूरी तरह से ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण के दायरे में नहीं लाया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा, वे भारत रत्न सिर्फ अपने परिवार को देते रहे. अब वे लोग हमें उपदेश दे रहे हैं और सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. जब कांग्रेस के नेता की कोई गारंटी नहीं है तो वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं. nआरक्षण पर क्या बोले पीएम मोदी nउन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में हम सबको विस्तार से 4 सबसे बड़ी जातियों के विषय में बताया था. युवा, नारी, गरीब और अन्नदाता 4 जातियां हैं, जिनकी समस्याएं और सपने एक समान हैं तो समाधान के रास्ते भी एक समान ही हैं. नेहरू ने एक बार CMs को पत्र लिखा था कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता हूं और नौकरी में तो आरक्षण तो कतई नहीं पसंद है, मैं इसी आधार पर कहता हूं कि आरक्षण की जन्मजात विरोधी कांग्रेस है. nउन्होंने आगे कहा कि नेहरू कहते थे कि अगर नौकरी में SC/ST, OBC को आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिरेगा. अगर पुरानी सरकारों में भर्ती हुई होती तो प्रमोशन के बाद वे आगे बढ़ते और आज यहां पहुंच जाते। देश के विकास के लिए राज्य का विकास जरूरी है. राज्य एक कदम चलता है तो देश दो कदम चलता है, राज्यों के बीच स्पर्धा हो तो तेजी से विकास होगा. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *