बड़ी ख़बरें

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में घटी ऐसी घटना जिसकी कल्पना करनी भी मुश्किल, मंदिर के शिखर पर दिखा ऐसा नजारा

ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसकी कल्पना करनी भी मुश्किल है। सुरक्षा घेरे को तोड़कर एक अज्ञात शख्स मंदिर के शिखर पर चढ़ गया था।nओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग हर साल यहां दर्शन करते हैं। इस कारण मंदिर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होते हैं। हालांकि, जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को एक ऐसी घटना घटी है कि जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। यहां एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर की भारी सुरक्षा को चकमा देते हुए  जगन्नाथ मंदिर के शिखऱ पर चढ़ गया है। इस घटना को देखने के बाद से हर कोई हैरान है।nक्या है पूरी घटना?nबुधवार देर शाम पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर एक अनजान व्यक्ति सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गया जिससे पूरे मंदिर मैं सनसनी फैल गई। देर शाम जब श्रद्धालु मंदिर के अंदर जाने के इंतजार में थे तभी अचानक एक सनसनीखेज वारदात हुई। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर एक व्यक्ति अचानक चढ़ गया जिससे पूरा का पूरा प्रशासन सकते में आ गया।nपुलिस ने शख्स को हिरासत में लियाnपुरी के श्री मंदिर के आसपास सुरक्षा का एक कड़ा घेरा होता है पर इस सुरक्षा के घेरे में चूक कैसे हुई इसे लेकर प्रशासन अब छानबीन कर रही है। व्यक्ति अपने आप को छत्रपुर का निवासी बता रहा है। पुरी के श्री मंदिर के शिखर पर चढ़ने के बाद लंबे समय तक यह अनजान व्यक्ति शिखर पर समय व्यतीत करता रहा और लंबे समय तक ऊपर रहने के बाद प्रशासन ने उसे नीचे उतारा जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की छानबीन कर रही है।nपूछताछ में हुआ ये खुलासाnपुलिस की जांच में सामने आया है कि शिखर पर चढ़ने वाला व्यक्ति अपने आप को छत्रपुर (ओड़िशा)का निवासी बता रहा है। व्यक्ति के अनुसार वो सन्  1988 से मंदिर आता जाता रहा है और उसकी एक मन्नत पूरी होने पर वो निलचक्र को छू कर प्रणाम करना चाहता था।इसीलिए वह मंदिर के शिखर तक पहुंच गया। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति के वयस्क होने और नर्वस होने के कारण अभी तक अच्छे से पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है , पर जल्द ही पूछताछ पूरी होगी।n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *