दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. शराब घोटाले मामले में ED ने एक बार फिर केजरीवाल के लिए नौवा समन जारी कर दिया गया है लेकिन इस बार भी केजरीवाल ने अपनी हाजरी नहीं दी और तरह-तरह तर्क देकर इस बार भी ED के सामने पेश नहीं हुए. nआबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ED ने नौवा समन केजरीवाल को जारी कर दिया है और इन सभी जारी हुए समन को चुनौती देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अब ED से जवाब माँगा है. nवकील अभिषेक मनु सिंघवी का बयान nलेकिन अब इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का केस लड़ने वाले वकील अभिषेक मनु सिंघवी का एक बयान जारी हुआ है. जब अदालत में उनसे सवाल किया गया की आखिर अरविन्द केजरीवाल पेश होने से बार बार, लगातार आखिर क्यों इंकार कर रहे है तो इस पर सिंघवी ने जवाब दिया कि मनीष सिसोदिया व संजय सिंह इसी तरह पेश हुए थे, ऐसे में मुख्यमंत्री एक सुरक्षा वाली सेना चाहते हैं. सिंघवी ने कहा कि उनके मुवक्किल अपराधी नहीं हैं और वह वर्चुअल व भौतिक रूप से पेश होना चाहते हैं, लेकिन उन्हें एक सुरक्षा चाहिए. nबार बार जारी हुआ समन nइससे पहले बार बार समन जारी होने के बाद सीएम केजरीवाल ने पेश होने से इंकार किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ अदालत में शिकयत दर्ज करवाई गयी. ED की शिकायत पर एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 16 मार्च को 15-15 हजार के मुचलके व एक-एक लाख के जमानती वारंट पर केजरीवाल को जमानत दी थी.n



