बड़ी ख़बरें

फिर से कांग्रेस को लगा झटका, एक और नेता ने तोड़ा 35 साल पुराना नाता, दिया इस्तीफा

19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है.      nलेकिन वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने वाले और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस के साथ अपना 35 साल पुराना नाता तोड़ सबसे पुरानी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कांग्रेस छोड़कर बिट्टू भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. बिट्टू ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में BJP ज्‍वॉइन की. इतना ही नहीं बिट्टू के अलावा  जालंधर से दो बार सांसद रहे संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी भी BJP में शामिल हो चुकी है.   nnTajinder Singh Bittu, AICC Secretary In-Charge Himachal Pradesh & close aide of Priyanka Gandhi resigns from primary membership of Congress Party pic.twitter.com/59HK4wnrOYn— ANI (@ANI) April 20, 2024nnnnइस्तीफा देकर छोड़ी पार्टी nतजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसमें लिखा,  ‘मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद AICC, हिमाचल प्रदेश के सचिव सह-प्रभारी से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं.’  एक पोस्ट शेयर करते समय बिट्टू ने लिखा कि, ‘ भारी मन से, 35 साल बाद, मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं.’  nनेताओं ने छोड़ा साथ   nबिट्टू से पहले लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी कांग्रेस को अलविदा कहकर BJP में शामिल हो गए. बता दें, रवनीत पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं.  मार्च में कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने पार्टी में कुछ नेताओं द्वारा ‘उत्पीड़न और चरित्र हनन’ का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया.       nइससे पहले पार्टी के जाने-माने प्रवक्ता गौरव वल्लभ और ओलंपिक पदक विजेता और मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी.  मुंबई के दिग्गज नेता संजय निरुपम ने भी इस्तीफा दे दिया, हालांकि कांग्रेस ने दावा किया कि उन्हें ‘पार्टी विरोधी’  गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था.  पार्टी से इस्तीफा देने वाले ज्यादातर नेताओं ने कांग्रेस पर ‘दिशाहीन’ और जमीन से पूरी तरह कटे होने का आरोप लगाया है.    

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *