बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने आज अपना 55वें बर्थडे मना रहे है जिसके साथ उन्होंने इस मौके को और स्पेशल बनाने के लिए फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. हाल ही में एक्टर साउथ फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. लेकिन अब जल्द ही उन्हें तमिल सुपरस्टार सूर्या स्टारर निर्देशक शिवा की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) में देखा जाएगा. इस फिल्म में बॉबी देओल को दमदार लुक में देखा जा सकता है. ‘कंगुवा’ में एक्टर एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आएंगे. मेकर्स ने बॉबी देओल के जन्मदिन पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस ओवर एक्साइटेड हो गए हैं. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)nnnnnnफिर विलेन के रोल में बॉबी nशिवा के निर्देशन में बन रही सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ ने पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रह है. फिल्म ‘कंगुवा’ से बॉबी देओल साउथ इंडस्ट्री में कदम रखेंगे और एक बार फिर विलेन बनकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. इससे पहले फिल्म ‘एनिमल’ में उन्होंने विलेन बनकर दमदार रोल निभाया और फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. nnHappy birthday #BobbyDeol brother..Thank you for the warm friendship. It was awesome to see you transform in full glory as the mighty #Udhiran in our #Kanguva Guys watch out for him! @directorsiva @ThisIsDSP @vetrivisuals @StudioGreen2 pic.twitter.com/e3cPBkdMcSn— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) January 27, 2024nnnnखतरनाक लुक के साथ दिया कैप्शन nबॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘कंगुवा’ से अपने फर्स्ट लुक को रिलीज किया और कैप्शन दिया, ‘निर्दयी, ताकतवर, अविस्मरणीय। इन तीनों शब्दों को देखने के बाद एक बात साफ है कि ये किरदार उम्मीद से बढ़कर खतरनाक होने वाला है.’ बॉबी के अलावा इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.n



