19 अप्रैल से 01 जून के बीच कुल 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान किए जाएंगे, जिसके परिणाम 4 जून को सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में 102 सीटों की पहले फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब दूसरे फेज की वोटिंग का इंतजार है. nअररिया में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले BJP सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने दावा किया कि अबकी बार NDA की जीत पक्की है, तीसरी बार फिर मोदी ही पीएम बनेंगे. इस बार चुनावों के लिए लोगों में उत्साह भरपूर देखने को मिल रही है. nnBihar: BJP leader Manoj Tiwari arrives in Patna for the election campaign, expressing confidence in BJP’s sweeping victory. Regarding Pawan Singh, he said, “He is like a younger brother to me. Although Singh was offered a ticket by BJP from Asansol, he declined it.” Tiwari… pic.twitter.com/8CJ4opGvK9n— IANS (@ians_india) April 24, 2024nnnnहो रहा लोगों की प्रॉपर्टी का आकलन nमनोज तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना करते हुए कहते है कि वह लोगों की प्रॉपर्टी का आकलन करने और सोना-चांदी बांटने की बात कह रही है. तेजस्वी यादव NDA का सूपड़ा साफ होने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी को लोग पहचान चुके हैं, nINDI-Alliance का मानसिक संतुलन ठीक नहीं nमनोज तिवारी ने कहा कि बेगूसराय से वे 4 लाख से अधिक वोटों से हारे थे. कांग्रेस को अपना मेनिफेस्टो और रोहिणी आचार्य का बयान देखने की जरूरत है. यहीं लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कह रहे हैं, महागठबंधन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उनकी भाषा निचले स्तर की है.