शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 38 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. पिछले कुछ दिनों से फिल्म के कारोबार में कमी आई थी और ‘जवान’ की कमाई एक करोड़ से भी कम में सिमटकर रह गई थी. लेकिन नेशनल सिनेमा डे (13 अक्टूबर) को फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की. nनेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए की टिकट का ऑफर ‘जवान’ के लिए कारगर साबित हुआ और फिल्म ने रिलीज के 37वें दिन भी 5.04 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अब 38वें दिन (शनिवार) का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देखकर लग रहा है कि वीकेंड पर भी ‘जवान’ अच्छी कमाई करने वाली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शनिवार को 1.50 करोड़ का बिजनेस करेगी. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 633.78 करोड़ रुपए हो जाएगा.n”जवान” का अब तक का कलेक्शनnDay 1- 75 करोड़nDay 2- 53.23 करोड़nDay 3- 77.83 करोड़nDay 4- 80.1करोड़nDay 5- 32.92 करोड़nDay 6- 26 करोड़nDay 7- 23.2 करोड़nDay 8- 21.6 करोड़nDay 9- 19.1 करोड़nDay 10- 31.8 करोड़nDay 11- 36.85 करोड़nDay 12- 16.25 करोड़nDay 13- 14.4 करोड़nDay 14- 9.6 करोड़nDay 15- 8.1 करोड़nDay 16- 7.6 करोड़nDay 17- 12.25 करोड़nDay 18- 14.95 करोड़nDay 19- 5.4 करोड़nDay 20- 5.00 करोड़nDay 21- 4.85 करोड़nDay 22- 5.97 करोड़nDay 23- 5.05 करोड़nDay 24- 8.5 करोड़nDay 25- 9.37 करोड़nDay 26- 6.85 करोड़nDay 27- 2.23 करोड़nDay 28- 1.86 करोड़nDay 29- 1.85 करोड़nDay 30- 1.3 करोड़nDay 31- 2.33 करोड़nDay 32- 3.00 करोड़nDay 33- 0.88 करोड़nDay 34- 0.82 करोड़nDay 35- 0.79 करोड़nDay 36- 0.77 करोड़nDay 37- 5.04 करोड़nDay 38- 1.50 करोड़nnकुल- 633.78 करोड़