भारत की जासूस निकली 'सीमा हैदर'? कहानी उड़ा देगी होश!

सीमा हैदर (Seema Haider) पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस 3 मिनट के ट्रेलर में सीमा हैदर के किरदार का नाम सायमा हैदर तो वहीं गुलाम हैदर के किरदार में एहसान खान है. इस ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस चंद मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जिन पर विवाद भी हो सकता है.nइस फिल्म के ट्रेलर में सीमा हैदर को आईएसआई एजेंट नहीं बल्कि रॉ का एजेंट दिखाया गया है. जब इस बारे में पाक को पता चला तो वहां पर जमकर बवाल मचा. वहीं पाकिस्तान में खुलासा होने से पहले सीमा भारत भागकर आ जाती है और लोगों के बीच घुल मिलकर रहते हुए नजर आईं.nजयंत सिन्हा ने किया निर्देशनnइस फिल्म का निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर अमित जानी और भारती सिंह है. ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म के ट्रेलर में फरहीन फलर सीमा हैदर के किरदार में हैं तो वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव हैं. अन्य कलाकारों की बात करें तो ‘गदर 2’ के मेजर मलिक रोहित चौधरी के कराची पुलिस कमिश्नर के किरदार में और याया खान मनोज बक्शी पाक आर्मी अफसर के रोल में हैं.nnकौन है सीमा हैदर?nसीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थी.सीमा के मुताबिक उसकी और सचिन की दोस्ती पबजी गेम खेलते हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. सीमा के पति सऊदी अरब में रहता है और उनके 4 बच्चे हैं. बच्चों और पति को छोड़कर सीमा काठमांडू के रास्ते भारत में आई थीं.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *