भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, चुनाव हार गई मुइज्जू की पार्टी !

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस पार्टी देश की राजधानी माले में हुए मेयर चुनाव में हार गई है. भारत समर्थक विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने मेयर चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. खास बात ये है कि, मुइज्जू माले से ही मेयर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए मेयर पद से इस्तीफा दे दिया था.nमालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) को मेयर चुनाव में शर्मनाक हार मिली.  PNC के उम्मीदवार ऐशथ अजीमा शकूर को MDP उम्मीदवार एडम अजीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. मालदीव के सन ऑनलाइन समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार एडम अजीम के प्रतिद्वंद्वी मुइज्जू पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) के ऐशथ अजीमा शकूर को 3,301 वोट मिले, जबकि 41 राउंड की गिनती के बाद अजीम को कुल 5303 वोट मिलें.nमालदीव की राजधानी माले में मेयर का पद हाल तक मुइज्जू के पास था. मुइज्जू ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था. उधर, मालदीव मीडिया ने अजीम की जीत को प्रचंड जीत बताया है. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार चुनाव में कम मतदान हुआ. MDP का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे. मेयर चुनाव की जीत से MDP की उम्मीदें फिर से जिंदा होने लगी हैं.nमालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हाल ही में चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को माले लौटे हैं. उन्होंने माले आते ही भारत का नाम लिए बिना कहा कि हमारा देश उनसे छोटा हो सकता है, लेकिन इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है. मुइज्जू का ये बयान मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच आया है. वहीं  चीन की अपनी हाई-प्रोफाइल यात्रा के दौरान मुइज्जू ने मालदीव को चीन के करीब लाने की मांग की. लेकिन, मालदीव की जनता अब समझ चुकी है कि, जिसने भी चीन का चूरण खाया है…वो बर्बाद ही हुआ है….ऐसे में मालदीव के लोगों ने मुइज्जू को साइड करने का मूड बना लिया है.

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *