राहुल गांधी की न्याय यात्रा के एमपी पहुंचने से पहले ही पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे Former CM कमलनाथ ने भी यात्रा में शामिल होने की रजामंदी दे दी है. पिछले दिनों कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबर चारों तरफ फैल चुकी थी. इन अटकलों पर बात करते हुए कमलनाथ ने खुद स्पष्ट किया था कि वह 2 मार्च से 6 मार्च तक न्याय यात्रा में राहुल के साथ न्याय यात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी 5 दिन के विश्राम के बाद इस यात्रा में शामिल होकर एमपी से गुजरेंगी. nयहां से शुरू होगी एमपी में न्याय यात्राnकांग्रेस के राज्य सभा एमपी मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को बताया कि न्याय यात्रा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2 मार्च को एमपी में मुरैना से प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को यूपी प्रवास पूरा कर न्याय यात्रा राजस्थान के धौलपुर से यात्रा शुरू होगी और 3 बजे एमपी के मुरैना से ग्वालियर पहुंचेगी.nnhttps://twitter.com/INCIndia/status/1763853840011653255?t=PtuebOwy7jpoBA4It8-lRw&s=19nnराहुल गांधी मुरैना में रोडशो करेंगे और शाम 5 बजे ग्वालियर पहुंचने पर रोड शो के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां लोटस गार्डन में रात्रि विश्राम के बाद 3 मार्च को वह ग्वालियर के मोरखेड़ा गांव में आदिवासियों के साथ संवाद करने के बाद वह यात्रा के साथ शिवपुरी पहुंचेंगे. 4 मार्च को गुना जिले में यात्रा प्रवेश करेगी. गुना के राघोगढ़ में राहुल गांधी रोड शो करेंगे.nइसके बाद वह राजगढ़ के भाटखेड़ी गांव में किसानों के साथ संवाद करेंगे. इसमें एमपी के किसानों को भाजपा सरकार द्वारा चुनावी वादे के मुताबिक गेहूं और धान की खरीद पर एमएसपी के साथ बोनस नहीं देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.5 मार्च को यात्रा का पड़ाव शाजापुर और उज्जैन में होगा. 6 मार्च को राहुल उज्जैन के बड़नगर में रोड शो और जनसभा करने के बाद धार जिले के बदनावर में रोड शो करेंगे. शाम को वह रतलाम में आदिवासियों के साथ बैठक करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. n



