माफिया डॉन की मौत, आखिर Mukhtar Ansari की कैसे बिगड़ी तबीयत, लगाए गंभीर आरोप

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी बैरेक में अचानक बेहोश होकर गिर गए, तबीयत बिगड़ी और जेल से निकाल एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. जिसके बाद मुख्‍तार अंसारी की मौत हो गई. उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था.  nक्या कहती है माफिया डॉन की रिपोर्ट्स? nरिपोर्ट्स के अनुसार ‘कल शाम करीब 8 बजकर 25 मिनट पर सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी मुख्‍तार अंसारी, उम्र करीब 63 साल को जेल कर्मिकों की तरफ से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्‍टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था. मरीज को 9 डॉक्‍टर्स की टीम की तरफ से तत्‍काल चिकित्‍सकीय सुविधा उपलब्‍ध कराई  गई. किंतु किए गए कई प्रयासों के बावजूद कार्डियक अरेस्‍ट के कारण मरीज की मृत्‍यु हो गई’  nमौत से पहले मुख्‍तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, 14 घंटे ICU में रखकर इलाज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया और उनके वकील लियाकत ने उत्‍तर प्रदेश सरकार पर उसे जान से मारने का आरोप लगाते हुए कहा किउसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है.  nइस घटना के बाद से ही बांदा समेत उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मऊ, बांदा और गाजीपुर समेत पूरे उत्‍तर प्रदेश में धारा 144 हुई लागू हो गई है. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *